Toll Tax Rates : अगर आप भी नेशनल हाईवे पर गाड़ी चलाते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। जब भी हम हाईवे पर चलते हैं तो हमें टोल टैक्स चुकाना पड़ता है। टोल टैक्स फास्टैग या फिर कैश के माध्यम से चुकाना पड़ता है। टोल टैक्स को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है बताया जा रहा है कि टोल टैक्स की कीमत में 50% तक की कटौती का ऐलान किया गया है। आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से।
Toll Tax Rates : टोल टैक्स की कीमतों में 50% तक की कटौती का ऐलान।
सरकार की तरफ से नेशनल हाईवे के उन स्ट्रेट के लिए टोल की कीमतों में 50% तक की कटौती किया गया है, जिन पर सुरंग, पुल, फ्लावर या एलिवेटेड रोड जैसे स्ट्रक्चर हैं। यह कदम वाहन चालकों के लिए यात्रा लागत को कम कर देगा। राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाईवे (National Highway) पर मौजूद टोल प्लाजा पर यूजर को चार्ज का कलेक्शन राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम, 2008 के अनुरूप इकट्ठा किया जाता है।
बता दे की सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय के तरफ से 2008 के नियमों में संशोधन किया गया है और टोल की कीमत की गणना के लिए नए मेथड या फॉर्मूले को नोटिफाई किया गया है।
सरकार की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में क्या कहा गया है?
आप सभी को बता दे कि बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि नेशनल हाईवे के स्ट्रक्चर या स्ट्रक्चर वाले स्ट्रेट के इस्तेमाल के लिए टोल रेट का कैलकुलेशन, स्ट्रक्चर का लंबाई छोड़कर नेशनल हाईवे के क्षेत्र की लंबाई में स्ट्रक्चर या फिर स्ट्रक्चर की लंबाई का 10 गुना जोड़कर, या नेशनल हाईवे के क्षेत्र की कुल लंबाई का 5 गुना, जो भी काम हो किया जाएगा। इसमें स्ट्रक्चर का मतलब एक स्वतंत्र पुल, सुरंग, फ्लावर या एलिवेटेड हाईवे से है।
अभी क्या है नियम लागू
मौजूदा नियमों के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग (NHAI) व प्रत्येक किलोमीटर स्ट्रक्चर के लिए यात्रियों को नियमित ताल का 10 गुना भुगतान करते हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक सीनियर अधिकारी की तरफ से बताया गया कि मौजूदा टोल कैलकुलेशन फॉर्मूला का उद्देश्य इस तरह के बुनियादी ढांचे से जुड़ा उच्च निर्माण लागत की भरपाई करना है। अधिकारियों ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना में फ्लाईओवर, सुरंग और अंडरपास जैसे हसन के लिए एक टोल दर को 50% तक काम कर दिया गया है।
अगले महीने शुरू होने जा रहा है फास्ट टैग एनुअल पास वाला सिस्टम
बता दे की सड़क परिवहन राज्य मार्ग मंत्रालय, राष्ट्रीय मार्गो से गुजरने वाले वाहन के लिए फास्ट्रेक एनुअल पास की सुविधा शुरू करने जा रहा है। नितिन गडकरी जी की तरफ से कहा गया है कि फास्ट्रेक एनुअल पास 15 अगस्त 2025 से प्रभावित हो जाएगा। इस पास की कीमत तय किया गया है तय कीमत के अनुसार ₹3000 होगी। जिससे आप 1 साल में काम से कम ₹7000 की बचत कर सकेंगे। यह फास्टैग एनुअल पास सिर्फ नेशनल हाईवे के लिए ही मान्य होगा। केंद्रीय मंत्री जी की तरफ से बताया गया कि पास जारी होने वाली तारीख से 1 साल या 200 ट्रिप के लिए जो भी पहले हो वैलिड होगा।