Bank Holiday Next Week : जुलाई महीने में बैंक में छुट्टीकी भरमार है। अगर आप भी बैंक में कामकाज करते हैं तो आपको बैंक की छुट्टी की पूरी जानकारी होनी चाहिए। बता दे कि सोमवार को सरकारी छुट्टी घोषित किया गया है। आईए जानते हैं आरबीआई ने बैंक में छुट्टी की क्यों घोषणा किया है।
Bank Holiday : जुलाई महीने में बैंकों में छुट्टी
इस महीने यानी की जुलाई में बैंक के कई दिन तक बंद रहने वाला है। एक छुट्टी सोमवार को भी होगा। अगर आप हाल ही में बैंक जाने का कोई प्लान बना रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही काम की हो सकती है। आरबीआई की तरफ से जारी किए गए लिस्ट के अनुसार इस महीने बैंक 13 दिन तक बंद रहेगा।
इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार को शामिल किया गया है। आईए जानते हैं कि इस महीने आपके राज्य में बैंक कब-कब बंद रहने वाला है।
14 जुलाई सोमवार को बंद रहेगा बैंक।
- आप सभी को बता दे की 14 जुलाई दिन सोमवार को शिलांग में छुट्टी रहेगा। शिलांग में बेह देई नालखाम जयंती पर बंद रहेंगे बैंक।
- इसी प्रकार 12 जुलाई दिन शनिवार दूसरा शनिवार के कारण देशभर में बैंक रहेंगे बंद।
- 13 जुलाई दिन रविवार नियमित रविवार अवकाश रहेगा जिसके कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
- 16 जुलाई दिन बुधवार को (हरेला) के कारण देहरादून में बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 17 जुलाई दिनगुरुवार को यू तीरोत सिंह पुण्यतिथि के कारण शिलांग में छुट्टी रहेगी।
- 19 जुलाई दिन शनिवार को करे पूजा के कारण अगरतला में छुट्टी रहेगा।
- 28 जुलाई दिन सोमवार को ध्रुव कृपा छे जी के कारण गंगटोक में छुट्टी रहेगा।
क्या छुट्टी में ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा मिलेगी?
बता दे की बैंक की छुट्टी जब भी होती है तो ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा चालू रहती है। बैंक बंद होने के बाद भी आप UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं। पैसे भेजना, बिलभुगतान, बैलेंस चेक इत्यादि जैसे डिजिटल सेवाएं छुट्टी के दौरान भी चालू रहेगा। इसके अलावा ब्रांच से जुड़ा कोई भी कामकाज हो जैसे चेक क्लियर लेंस, कैश जमा करना, कैश निकालना या डॉक्यूमेंट सबमिशन, इन सभी काम बैंक छुट्टी में नहीं हो पाएगा।
बैंक छुट्टी से पहले जरूर निकालें काम
अगर आप किसी भी जरूरी कार्य के लिए बैंक ब्रांच जाने की योजना बना रहे हैं तो बता दे की 14 जुलाई दिन सोमवार को बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने आप काम पहले से ही निपट ले ताकि बाद में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।